राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आज टनकपुर स्टेडियम मेंहोगा फुटबॉल प्रतियोगिता व क्रास कंट्री का आयोजन
चम्पावत। उत्तराखंड राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के ऐतिहासिक अवसर को भव्य रूप से मनाने के लिए जनपद चम्पावत में जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों पर दिनांक 01 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चलने वाले राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे इन आयोजनों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करें।
इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन 02 नवम्बर को कई महत्वपूर्ण एवं जन-केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। टनकपुर स्टेडियम में फुटबॉल कार्यक्रम (अंडर 17) तथा सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ (ओपन वर्ग) प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जो खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेंगी। इसके साथ ही पशुधन के कल्याण हेतु प्रवासी मार्ग एवं गोट वैली क्षेत्रों में पशु चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। जन जागरूकता और स्वास्थ्य पर बल देते हुए, वाइब्रेंट विलेज में जन जागरूकता कार्यक्रम तथा गैर संचारी रोग से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और औषधि वितरण की व्यवस्था की गई है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हस्तशिल्प एवं स्थानीय उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जिले की बरदोली, धूरा, ढोरजा, चौबेगांव, श्यामलाताल, भैंसाझाला, चंडीचेत, ललुआपानी, खतेडा व पलसों समितियों में 10 दुग्ध उत्पादक सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिससे किसानों को लाभ मिल सके। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे इन सभी आयोजनों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रभावी ढंग से आपसी समन्वय स्थापित करें, ताकि रजत जयंती वर्ष के यह कार्यक्रम यादगार बन सकें।

