जनपद चम्पावतमौसम

चम्पावत जिले में दो दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, डीएम ने विभागों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मौसम विभाग ने 19 जुलाई से चम्पावत सहित प्रदेश के सात जिलों में दो दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन सतर्क है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सभी थाने और पुलिस चौकियों को मुस्तैद किया गया है। जिले में एसडीआरएफ की दो टीमों को भी चौकस किया गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सड़कों पर खतरे वाली जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर चेतावनी बोर्ड सोमवार तक लगाने की हिदायत दी है। साथ ही खतरे वाले स्थानों पर ऐसे चेतावनी बोर्ड, रेड टेप आदि लगाकर सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करने के निर्देश लोनिवि, पीएमजीएसवाई समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, राजमार्ग, जिला मुख्यालय, जिला मार्ग, ग्रामीण मार्गों में नदी, गधेरे, झरने, रपटे, भूस्खलन, भूकटाव सहित किसी भी तरह के खतरे वाली जगह पर ऐसे साइनबोर्ड लगाने जरूरी हैं। लापरवाही पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश …..
. डीएम की अनुमति के बगैर मुख्यालय छोड़ने पर रोक।
. छुट्टी में जाने पर भी अधिकारियों को मोबाइल ऑन रखना होगा।
. आपदा प्रभावितों को आपदा राहत राशि दो दिन के भीतर दें।
. आपदा से बचाव या किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें : – आपातकालीन केंद्र – 05965-230819, 230703, 9758865458, 9917384226, 7895318895, टॉलफ्री नंबर-1077