जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर के दो रिजॉर्ट को वन विभाग करेगा सील, संयुक्त टीम के निरीक्षण में पाया गया वन भूमि पर अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया एवं उपजिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट तथा गठित संयुक्त टीम ने अपने अपने तहसील क्षेत्रांतर्गत संचालित होटल, रिसोर्ट, होमस्टे आदि में जाकर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही कर निरीक्षण किया। दोनों उप जिलाधिकारियों द्वारा होटल, रिसोर्ट एवं होमस्टे आदि में आने जाने वाले आगंतुकों का रिकॉर्ड रजिस्टर में जांचा, आगन्तुकों द्वारा उपलब्ध कराए गए पहचान पत्रों, लगे सीसीटीवी कैमरों का रख रखाव, अग्निशमन यंत्रों की क्रियाशीलता के निरीक्षण के साथ ही होटलों से संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को देखा।

टनकपुर में एक होटल के दस्तावेजों की जांच करते एसडीएम हिमांशु कफल्टिया।

टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा 9 होटल एवं 20 रिसोर्ट की जांच की गई। जिसमें जिम कार्बेट रिसोर्ट तथा एक अन्य निर्माणाधीन रिसोर्ट जो वन भूमि में पाए गए जिन्हें वन विभाग को सील करने हेतु कहा गया। इसके अतिरिक्त बनबसा के रौतेला होटल का पीपी एक्ट में चालान हेतु तहसीलदार पूर्णागिरि को निर्देशित किया गया। उन्होंने इनमें मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं पूरे न होने पर होटल रिसोर्ट स्वामियों को नोटिस भी जारी किया। उन्होंने होटल स्वामियों को भविष्य में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने होटलों में निरीक्षण के दौरान साफ.सफाई का विशेष ध्यान रखने को भी कहा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समय-समय पर सभी क्षेत्रों में स्थित होटल, रिसोर्ट, होमस्टे आदि में जाकर इस तरह के औचक निरीक्षण किए जायेंगे। इस हेतु सभी होटल स्वामी सभी मानकों का अनुपालन करें और व्यवस्थाएं ठीक रखें। निरीक्षण में सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या, ईओ नगर पालिका, फायर आदि की टीम उपस्थित रही।

Ad