धूमधाम से मनाया गया संगीत विद्यालय का स्थापना दिवस


टनकपुर। संगीत विद्यालय टनकपुर ने नये साल के पहले दिन अपना तेरहवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बासू भाई के संचालन में संगीत विद्यालय के प्रबंधक संगीताचार्य पं अनिल पालीवाल व मुख्य अतिथि विजन पब्लिक स्कूल टनकपुर के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगीतमय संध्या की शुरुआत की। गायक बासू चौड़ाकोटी ने राग यमन पर गणेश वंदना सुनाई, गुफरान अली ने राग केदार, अंकिता ने राग देश, निकिता राय ने राग जौनपुरी, विद्धयांशू ने राग भैरवी, कोमल रौतेला ने राग देशी, पं जितेंद्र भट्ट ने राग दरबारी, बसंत राय ने राग मालकोंश, डा. वीके जोशी ने राग अड़ाना, विजय बिष्ट ने राग पहाड़ी में प्रस्तुति दी। तबले पर संगत नीरज कापड़ी ने दी। सरस्वती संगीत कला केंद्र बनबसा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर अजय देउपा, सैनसाई सुंदर सिंह, नितेश बिष्ट, अभिनव चौड़ाकोटी, हिमांशू पाटनी, प्रत्यक्ष भंडारी, सौरभ पालीवाल व संगीत विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया।

