लोहाघाट डायट में शुरू हुआ चार दिनी आईसीटी समर कैंप, 10 विद्यालयों के 70 बच्चे कर रहे प्रतिभाग
चम्पावत। डायट लोहाघाट में चार दिवसीय आई0सी0टी0 समर कैंप संचालित किया जा रहा है। जिसमें जनपद के 10 माध्यमिक विद्यालयों से लगभग 70 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। डाइट लोहाघाट में चार दिन चलने वाले आईसीटी समर कैंप के उद्घाटन अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने कहा कि बच्चे आईसीटी में तमाम गतिविधियों को सीख कर अपने व्यक्तित्व का विकास तो करेंगे ही साथ ही साथ सामाजिक गतिविधियों से भी इस अवसर का प्रयोग भी करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक लता आर्या ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में आईसीटी के प्रति बेहतर समझ विकसित करना है। उद्घाटन के अवसर पर डायट प्राचार्य डॉ. एसके शर्मा ने कहा कि इस तरह का अभिनव प्रयास बच्चों के व्यक्तित्व में गतिशीलता का संचार करेगा तथा बच्चों में पढ़ने पढ़ाने के प्रति कुशलता को बढ़ाएगा। इस अवसर पर स्काउट की विभिन्न आकर्षक तालियों से बच्चों को परिचित कराया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न तरह की सांस्कृतिक झलकियां भी प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका मंजूबाला को उनके उत्कृष्ट सहयोग के लिए पुरस्कृत भी किया। इन चार दिनों तक चलने वाले आईसीटी कैम्प में बच्चों को विभिन्न शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा, जिसमें समय प्रबंधन, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, कृत्रिम बुद्धि, कोडिंग व साइबर सिक्योरिटी आदि पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में अखिलेश श्रीवास्तव, संजय कुमार,पारुल शर्मा ,ख़िलानन्द समेत छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव ने किया।