जनपद चम्पावत

चम्पावत जिले में पोकलैंड छुड़ाने के लिए चार लाख जुर्माना चुकाया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बीते दिनों छापेमारी के दौरान नौलापानी क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करती हुई पोकलैंड को खनन विभाग ने छोड़ दिया है। वाहन स्वामी ने इसके एवज में चार लाख रुपये का जुर्माना चुका दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेष्ठ खान अधिकारी राजपाल लेघा ने बताया है कि बीते एक अप्रैल को उनकी टीम ने चल्थी के नौलापानी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया था। उसी दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र से टीम ने एक पोकलैंड मशीन को सीज कर दिया था। उसके बाद टीम ने वह पोकलैंड नौलापानी निवासी धर्म सिंह की सुपुर्दगी में सौंप दी थी। आरोपी पर चार लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया था। जेष्ठ खान अधिकारी ने बताया कि लोहाघाट के किमतोली निवासी मनोज सिंह धपोला ने पोकलैंड छुड़ाने के एवज में गुरुवार को चार लाख रुपये का जुर्माना भर दिया है। अब पोकलैंड को मुक्त कर दिया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड