उत्तराखण्डहादसा

उत्तराखंड # देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवाओं की मौत हुई, एक गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनती जा रही हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगभग रोजाना ही इस तरह की दुःखद घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। जिसको लेकर शासन प्रशासन भी चिंता व्यक्त कर चुका है। प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं जनपद देहरादून के विकासनगर कालसी क्षेत्र के हाजा रोड में देर रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें चार युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन युवा एक ही परिवार के हैं। चौथा युवक भी उनके ही गांव का रहने वाला था। जिसके बाद परिवार सहित गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि लगभग 11 बजे एसडीआरएफ टीम को थाना कालसी द्वारा सूचना मिली कि कालसी के हाजा दसों रोड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसके लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बलेनो UK07DW/9656 थी, जिसमं 5 लोग सवार थे। हाजा दसों रोड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर हुआ था। स्थानीय लोगों, एसडीआरएफ, थाना पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में घायलों को वाहन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया तथा उसके उपरांत 02 लोगों के शवों को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। बता दें कि दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी, अन्य 3 घायलों को उपचार हेतु सीएससी कालसी भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान 2 अन्य की भी मौत हो गई। मृतकों में 3 एक ही परिवार के बताए जा रहे है। जिसके बाद एक ही गांव के चार लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया है।

घायल का नाम
1- जय सिंह पुत्र धर्म सिंह उम्र 34 वर्ष ग्राम दसो राजस्व क्षेत्र चकराता जनपद देहरादून।

मृतकों के नाम
1- प्रीतम सिंह पुत्र सूरज सिंह 30 वर्ष ग्राम दसो राजस्व क्षेत्र चकराता जनपद देहरादून।
2- बरदार सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष।
3- संजय चौहान पुत्र महावीर चौहान निवासी उम्र 30 वर्ष।
4- रणवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड