टनकपुरशिक्षा

कस्‍तूरबा गांधी विद्यालय टनकपुर की छात्राओं ने किया नानकमत्‍ता का शैक्षिक भ्रमण

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कस्‍तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा छह से आठ की छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के तहत रविवार को नानकमत्‍ता गुरुद्वारे पहुंचीं। उन्‍होंने गुरुद्वारे में मत्‍था टेका और सिख गुरुओं के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। बालिकाओं ने पूरे गुरुद्वारे का भ्रमण किया और लंगर भी छका। वहां के ग्रंथियों ने छात्राओं को सिख गुरुओं के गौरवशाली इतिहास और मानव जाति के परोपकार के लिए गए बलिदान की जानकारी दी। इसके पश्‍चात उन्‍होंने नानक सागर डैम का भ्रमण भी किया। नानक सागर के तट पर बालिकाओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्र‍स्‍तुत किए व भ्रमण के  दौरान हुए अनुभवों के बारे में बताया। भ्रमण में वार्डन प्रेमा ठाकुर, अनुदेशिका संजू चंद, मनु तिवारी, ललिता कोहली, सोनी आदि शामिल रहीं।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड