GOOD NEWS : गर्भवतियों को देवीधुरा में ही मिलेगी प्रसव सुविधा
चम्पावत/देवीधुरा। देवीधुरा क्षेत्र की गर्भवतियों को अब प्रसव के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पहली बार यहां पर गर्भवतियों के प्रसव हो सकेंगे। मित्रा टेक्नोलॉजी फाउंडेशन ने उप स्वास्थ्य केंद्र में आदर्श प्रसव केंद्र का निर्माण कराया है।
देवीधुरा उप स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य परियोजना के तहत मित्रा फाउंडेशन ने 13 लाख से आदर्श प्रसव केंद्र बनाया है। इसमें प्रसव संबंधी सभी उपकरण भी फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा फाउंडेशन स्वास्थ्य कर्मियों को प्रसव संबंधी प्रशिक्षण भी देगा। आदर्श प्रसव केंद्र बनने से क्षेत्र की गर्भवतियों को 13 किमी दूर पाटी नहीं जाना पड़ेगा। समय रहते गर्भवतियों के प्रसव हो जाएंगे। गंभीर परिस्थिति में क्षेत्र की गर्भवतियों को या तो 45 किमी दूर लोहाघाट और फिर अंतिम विकल्प के तौर पर 58 किमी दूर चम्पावत प्रसव के लिए जाना पड़ता है। देवीधुरा का आदर्श प्रसव केंद्र क्षेत्र की गर्भवतियों के लिए वरदान होगा। मां वाराही मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि यह प्रसव केंद्र भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा। इससे परिवारों का पैसा बचेगा और समय भी। मित्रा फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रबंधक एरिका ने बताया कि आदर्श प्रसव केंद्र निर्माण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की गर्भवतियों को जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतर सुविधाएं प्रदान कराना है। हंस फाउंडेशन यूएसए के सहयोग से करीब 13 लाख रुपये में प्रसव केंद्र का निर्माण हुआ। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही आदर्श प्रसव केंद्र का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी।