राजकीय इंटर कॉलेज बरदाखान दुर्गम घोषित, शिक्षकों ने किया खुशी का इजहार
बाराकोट। अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा विद्यालयों के कोटिकरण के संदर्भ में 20 अप्रैल 2021 को जारी संशोधन सूची में राजकीय इंटर कॉलेज बरदाखान को दुर्गम घोषित कर दिया गया है। जिससे अध्यापकों एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल है। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। मालूम हो कि पूर्व में विद्यालय के अंकों में गड़बड़ी कर विद्यालय को सुगम घोषित कर दिया गया था। जिससे विद्यालय में कार्मिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की दुर्गम में सेवा करते हुए सुगम की सेवा जुड़ रही थी। नई नियुक्ति के माध्यम से आने वाले शिक्षकों एवं स्थानांतरण में सुगम विद्यालय न देने के नियम से अध्यापक नहीं आ पा रहे थे जिस कारण क्षेत्रीय जनता एवं अध्यापकों में रोष व्याप्त था। इसके विरोध में क्षेत्र की जनता, अध्यापक अभिभावक संघ एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विद्यालय को पुनः दुर्गम घोषित करने के लिए संघर्षरत थे। अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष भगवान राम द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राय, विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी का विभिन्न मंचों पर इस जायज मांग का समर्थन करने तथा अंतिम समय तक सतत न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनका कहना है कि इस संसाधन विहीन क्षेत्र के विद्यालय को सुगम घोषित करना एक दुखद निर्णय था। जिसका खामियाजा क्षेत्र के छात्रों को भुगतना पड़ रहा था, यह एक जायज मांग थी। विद्यालय को दुर्गम घोषित करने से अब विद्यालय में नई नियुक्तियां तथा पदोन्नति के माध्यम से अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे। जिससे पठन-पाठन में छात्र-छात्राओं को मदद मिलेगी। उन्होंने इस मांग को बार-बार उठाने के लिए प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी सहयोगी संवाददाताओं का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। खुशी का इजहार करने वालों में आत्म प्रकाश, वेद प्रकाश, देवेन्द्र कुमार पुनेठा ,विकास थापा, नीतिका रावत, दुर्गेश जोशी, किरन गडकोटी, रेखा वर्मा, किशोर जोशी, नीतू अधिकारी, सुनीता सुयाल, कविता ढेक, मन्जू टम्टा, बबीता कालाकोटी, विशन सिंह, मदन वर्मा आदि शामिल रहे।