जनपद चम्पावतनवीनतम

आज चम्पावत पहुंचेंगे राज्यपाल गुरमीत सिंह, जानें क्या है कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह आज शुक्रवार को चम्पावत पहुचेंगे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

राज्यपाल सुबह 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद वे मायावती आश्रम जाएंगे। 12:50 बजे वे सर्किंट हाउस लौटेंगे। दिन में दो बजे सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक लेंगे। 3:30 बजे से वरिष्ठ नागरिकों और रेड क्रॉस सोसायटी के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद राज्यपाल स्वयं सहायता समूह की बैठक व उनके द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। शाम पांच बजे प्रेस के साथ ब्रीफिंग करेंगे। राज्यपाल रात्रि विश्राम सर्किंट हाउस में करेंगे। 27 मई को प्रातः 6.30 बजे वे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी को रवाना होंगे।