जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

चम्पावत : मॉडर्न स्कूल की सौम्या ने इंटर में किया जिला टॉप

ख़बर शेयर करें -
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में चम्पावत जनपद में पहला स्थान पाने वाली सौम्या जोशी अपने माता पिता के साथ।

जीआईसी धौन की छात्रा सपना आर्य

चम्पावत। जिला मुख्यालय स्थित मॉडर्न स्कूल की सौम्या जोशी ने इंटरमीडिएट में चम्पावत जिला टॉप किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 95.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चम्पावत की छात्रा किरन मेहर ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 15वीं रैंक हासिल की है। वे जिले में दूसरे नंबर पर रहीं। जीजीआईसी चम्पावत की छात्रा रवीना बोहरा और जीआईसी धौन की छात्रा सपना आर्य ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रदेश प्रदेश में 24वीं रैंक प्राप्त की। जबकि दोनों का जिले में तीसरा स्थान रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा में चम्पावत जिले के 3239 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें 1627 छात्र और 1612 छात्राएं रहीं। जिसमें से 1366 छात्र और 1423 छात्राओं समेत कुल 2789 लोग उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट में परीक्षा के उत्तीर्णका प्रतिशत 86.1 रहा। बच्चों की सफलता पर स्कूल में छात्र छात्राओं ने जश्न मनाया। जिले में पहली बार सभी चार टॉपर बेटियां रहीं। चारों छात्राएं चम्पावत की रहने वाली हैं।