ऋषेश्वर महादेव मंदिर लोहाघाट में हरित योग कार्यक्रम आयोजित, योग व पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
लोहाघाट/चम्पावत। जनपद चम्पावत में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की काउंटडाउन श्रृंखला के अंतर्गत आज बुधवार को ऋषेश्वर महादेव मंदिर लोहाघाट में हरित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में कॉमन योग प्रोटोकॉल का सामूहिक अभ्यास किया गया।
हरित योग आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की एक अभिनव पहल है, जो योग अभ्यास को पर्यावरणीय स्थिरता से जोड़ती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन को बढ़ावा देना तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पृथ्वी के स्वास्थ्य के बीच संबंध को उजागर करना है। यह पहल वृक्षारोपण सहित पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को प्रेरित करती है, जिससे योग पर्यावरण संरक्षण का माध्यम बनता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पुजारी ऋषेश्वर महादेव मंदिर को बेल का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के प्रतीकात्मक संदेश के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुधाकर गंगवार द्वारा सभी योग प्रशिक्षकों को योग शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम डॉ. प्रकाश सिंह (जिला नोडल अधिकारी, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस) एवं डॉ. भास्कर मेंहदीरत्ता (नोडल अधिकारी, हरित योग) के निर्देशन में संपन्न हुआ। योग अभ्यास सोनिया आर्या, लीला जोशी तथा विजय देउपा द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में सुश्री शांभवी मुरारी (तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्तकर्ता) एवं राजीव मुरारी द्वारा भी सहभागिता की गई। इस अवसर पर समस्त चिकित्साधिकारी, फार्मेसी अधिकारी एवं अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।
