थराली में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही, कई दफ्तरों, दुकानों और घरों में घूसा मलबा
एक युवती के दबने और एक व्यक्ति के लापता होने की भी सूचना, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी
थराली। चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने के कारण तहसील परिसर, चेपड़ो बाजार, कोटद्वीप बाजार और कुछ घरों में मलबा घुस गया। कुछ वाहन भी मलबे में दबे हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक थराली ने बताया है कि ग्राम सगवाडा में एक मकान में मलबा आने के कारण एक लड़की की मलबे में दबने की सूचना प्राप्त हुई, जिसको निकालने की कार्यवाही चल रही है। खोज बचाव एवं राहत कार्य के लिए तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल पुलिस, डीडीआरएफ, फायर सर्विस घटनास्थल पर मौजूद हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।


थराली कस्बे में आधी रात के बाद बादल फटने से तहसील परिसर, एसडीएम आवास और कई घरों में भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गईं, जिससे वाहनों को नुकसान पहुंचा। तेज बहाव और मलबे के कारण कस्बे की सड़कें तालाब जैसी हो गईं। पास के सागवाड़ा गांव में एक युवती के मलबे में दबने से मौत की सूचना है। चेपड़ों बाजार में कुछ दुकानें मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा, एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है।
थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास मलबे और भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है। थराली-सागवाड़ा मार्ग भी मलबे और बारिश के कारण बंद है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित हुई है। मींग खदेरे के पास बीआरओ सड़क को खोलने के लिए कार्य कर रहा है।
