उत्तराखण्डनवीनतमशिक्षा

उत्तराखंड मुक्त विवि का देश के प्रथम पांच विवि में स्थान आने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने स्टाफ को दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को देश के प्रथम पांच विश्वविद्यालय में स्थान आने पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, रजिस्ट्रार, विभागाध्यक्षों के साथ ही स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा देश में मुक्त विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान के लिए कार्य करना है, इसके लिए हमें सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करना होगा, तभी हम इस मुकाम में कामयाब होंगे। उन्होेेंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रकार के बदलाव किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार प्राइमरी शिक्षा में प्रथम बदलाव के रूप में बच्चों को क्षेत्रीय भाषा के साथ ही संस्कृत, हिन्दी एवं अग्रेजी भाषाओं को भी पढ़ाने का विकल्प दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार कलस्टर स्कूल व पीएम श्री स्कूल बनाने जा रही है। नई शिक्षा नीति आने से प्रदेश में 70 हजार बच्चों के द्वारा नये एडमिशन लिये गये। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश द्वारा बाल वाटिका पुस्तक लांच कर दी गई है। नई शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में बहुआयामी कार्य किये जा रहे हैं।

मुक्त विश्वविद्यालय में सितम्बर एवं जनवरी 2023 वर्तमान तक 88,900 बच्चों द्वारा एडमिशन लिया गया है। मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर रहा है। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिये बच्चों के रिजल्ट में देरी ना की जाए, इसके लिए तकनीकी का उपयोग कर शीघ्र रिजल्ट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के भवनों जिनका लोकापर्ण हो चुका है शीघ्र थर्ड पार्टी से सर्वे कर हस्तांतरित करने के निर्देश कुलपति को दिये। इस अवसर पर कुलपति प्रो. उपेश नेगी, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नवीन भट्ट, रंजन बर्गली, कार्तिक हर्बोला के साथ ही विभागाध्यक्ष, रजिस्टार के साथ ही मुक्त विश्वविद्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।