जनपद चम्पावतशिक्षा

हिमेश कलखुड़िया ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, छात्राओं की ये समस्या उठाई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। छात्राओं के अभिभावकों ने गौरा नंदा कन्या धन योजना के आवेदन जमा करने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध का एक ज्ञापन आज भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया ने डीएम को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते कम समय में आवेदन पत्र जमा करना संभव नहीं है। गुरुवार को अभिभावक भुवन चंद्र भट्ट, उमेश पुनेठा, महेश खर्कवाल, रतन सिंह, त्रिलोचन जोशी, राजेश कुमार, मोहन सिंह और कल्याण सिंह के हस्ताक्षर से युक्त मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन हिमेश कलखुड़िया ने डीएम को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गौरा नंदा कन्या धन योजना के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात दिसंबर निर्धारित की गई है। कहा कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों और ई डिस्ट्रिक पोर्टल डाउन होने से सात दिसंबर तक आवेदन पत्र जमा करना संभव नहीं है। कहा है कि दूर दराज की छात्राओं को आवेदन जमा करने में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही है। इससे कई लाभार्थी योजना का लाभ उठाने में सफल नहीं हो सकेंगी।