चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों वादों का निस्तारण कर किया लाखों रुपये का सेटलमेंट

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत अनुज कुमार संगल के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत भवदीप रावते के दिशा निर्देशन में शनिवार को जिला न्यायालय परिसर चम्पावत में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम पीठ सिविल जज (एस०डी०) द्वारा जिला न्यायालय चम्पावत में कुल 257 वाद का निस्तारण कर 78,49,851/- (अठहत्तर लाख उनचास हजार आठ सौ इक्यावन रुपये), द्वितीय पीठ सिविल जज (जू०डि०) न्यायिक मजिस्ट्रेट टनकपुर के न्यायालय के द्वारा कुल 94 वादों का निस्तारण कर कुल 10,79,000/- ( दस लाख उनहत्तर हजार रुपये) का सेटलमेन्ट किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों के प्री-लिटिगेशन के अन्तर्गत मनी रिकवरी के कुल 77 वादों का निस्तारण कर 89,28,851/- (नवासी लाख अटठ्‌ठाईस हजार आठ सौ इक्यावन रुपये) का सेटलमेंट किया गया। जनपद चम्पावत के समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 351 वादों का निस्तारण कर रू0 75,49,078/- (पचहत्तर लाख उन्चालीस हजार अठहत्तर रू०मात्र) का सेटलमेन्ट किया गया। आयोजित लोक अदालत में जिला बार संघ के अधिवक्तागण, नामित सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारीगण तथा आम जनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Ad