चम्पावत : पाटी पुलिस ने 224 ग्राम चरस के साथ पांच को किया गिरफ्तार

पाटी/चम्पावत। पाटी थाना पुलिस ने पांच लोगों को 224 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पांचों लोग कार से चरस का परिवहन कर रहे थे। आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत व बरेली के रहने वाले हैं।

एसपी के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पाटी पुलिस ने मंगलवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वालिग बैरियर के पास कार स्वीफ्ट डिजायर UP25DM-3678 में पांच व्यक्तियों के कब्जे से 224 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में महेश गंगवार पुत्र रामेश्वर दयाल गंगवार, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम खतअवा थाना नवाबगंज जिला बरेली (उ0प्र0), राजेश गंगवार पुत्र निरंजन प्रकाश , उम्र 38 वर्ष,निवासी ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत, राम चन्द्र पुत्र श्यामाचरण, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गौंछ थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत, अनिल कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम राजा गार्डन बदायूं रोड सुभाषनगर जिला बरेली व धर्मेन्द्र पुत्र कडेराम गंगवार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत शामिल हैं। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन व छह हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस टीम में एसओ ओमप्रकाश, एएसआई सागर बिष्ट, अनंन्तराम राणा, हे0का0 सुरेश चन्द्र, प्रकाश कठायत, का0 नरेन्द्र सिंह चौकी, बसन्त पाण्डे, दीपक कुमार व कमल गोस्वामी शामिल रहे।
