जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत : जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 1577 परिवारों को बांटी जा चुकी है अहैतुक राशि, नुकसान का किया जा रहा आंकलन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बीते दिनों जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जिले में जो जानमाल, पशु हानी, सरकारी परिसंपत्तियों आदि की क्षति हुई उसका लगातार आंकलन किया जा रहा है और संबंधितों हर संभव मदद उपलब्ध कराने के साथ साथ उन्हें तत्काल राहत राशि बांटी जा रही है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि भारी बारिश के कारण जनपद में दो जन-हानि हुई जिसमें एक महिला हैलागोठ की तथा एक बालिका मझगांव की हताहत हुई है। उनके परिजनों को रुपए 04 लाख की (कुल 08 लाख रुपए) राहत राशि के वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।

जनपद में वर्तमान तक 1577 परिवारों को नियमानुसार अहैतुक राशि बाटी गयी है और यह कार्यवाही निरन्तर चल रही है। जनपद में वर्तमान तक 62 पशु-हानि हुई है, जिनमें 18 गाय व 44 बकरियां हैं। इसके अतिरिक्त 3200 मुर्गियों की हानि हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि टनकपुर में पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जल भराव के कारण बीमार पशु का उपचार के साथ ही पशुपालकों को पशु चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में यातायात हेतु सुचारू है। मार्ग में अनेक स्थानों में मलवा आया हुआ है, उसे हटाने का कार्य किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त जिले की अन्य मुख्य मार्ग व ग्रामीण मार्गों को भी ठीक कराने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद अंतर्गत 436 आंतरिक मार्गों में से 419 आंतरिक मार्ग खुल गए हैं तथा 16 मार्गो को खोलने की कार्यवाही निरंतर जारी है। जो शीघ्र ही यातायात हेतु सुचारू हो जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में एसडीआरएफ तैनात है तथा पूरे मानसून काल में एसडीआरएफ जिले में ही तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्षा के दौरान हुए नुकसान के आंकलन हेतु क्षेत्र में कार्मिक तैनात है, जो उप जिलाधिकारी टनकपुर के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा सभी राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिये गए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर हुई क्षति का आंकलन कर जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जनपद में विद्युत व पेयजल आपूर्ति वर्तमान में सुचारू है। टनकपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए दो टैंकर लगाए गए हैं व बनबसा में पेयजल व्यवस्था सुचारू हो गई है। पानी का क्लोरिनेशन भी किया जा रहा है।
जनपद में चिकित्सा व्यवस्था सामान्य है। उप जिला चिकित्सालय टनकपुर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है। तहसील पूर्णागिरि अंतर्गत 1577 परिवारों को 5 हजार रुपये प्रति परिवार की दर से कपड़े एवं बर्तन हेतु अब तक कुल 78 लाख 84 हजार की धनराशि वितरित की गई है। प्रभावित परिवारों को अब तक कुल 3700 खाद्य पैकेट वितरित किए गए है। इसके अतिरिक्त प्रभावित लोगों की मांग पर लंच पैकेट, फूड पैकेट दिये जा रहे हैं, साथ ही जिन लोगों को राशन की आवश्यकता हो रही है उन्हें सूखा राशन भी दिया जा रहा है और आगे भी मांग के आधार पर राशन वितरित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 312 परिवारों के पशु हेतु पशु चारा (राहत वैली) वितरित की गई है। टनकपुर के क्षेत्रांतर्गत जहां-जहां बाढ़ आयी थी और लोगों को विभिन्न प्रकार से नुकसान हुआ था, जिसके लिए कार्मिंक घर-घर जाकर सर्वे कर क्षति का आंकलन कर रहे हैं और प्रभावितों को आपदा के मानक के अनुसार क्षतिपूर्ति वितरण कर रहे हैं। जनपद में अत्यधिक वर्षा के कारण 06 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त एवं 126 भवन तथा 3 गौशाला आंशिक क्षतिग्रत हुए हैं।