चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत में बच्चों में टोमेटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में बच्चों में टोमेटो फ्लू (हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज) को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों तथा पैथोलॉजी लैबों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू नाथ ने बताया कि टोमेटो फ्लू मुख्य रूप से एक से नौ वर्ष की आयु के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इस बीमारी में बच्चों को बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते, हाथ, पैर और मुंह में फफोले जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लक्षण मिलने पर बच्चे को तुरंत आइसोलेट करें और डॉक्टर से सलाह लें।

सीएमओ के निर्देशानुसार चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रोजाना ओपीडी में बुखार और चकत्तों वाले मरीजों की निगरानी करेंगे। संदिग्ध मरीज मिलने पर तत्काल जानकारी सीएमओ कार्यालय, दीपक पनेरू और आईडीएसपी डाटा मैनेजर जितेन्द्र पाण्डेय को दी जाएगी। विभाग ने आरबीएसके टीम, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को टोमेटो फ्लू के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। फ्लू से निपटने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।

सावधानी हेतु सुझाव…

1— बच्चों में बुखार या दाने दिखने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
2— संक्रमित बच्चों को घर पर रखें, उन्हें स्कूल या सार्वजनिक स्थानों पर न भेजें।
3— बच्चों को स्वच्छता का पालन करने व बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
4— संक्रमित वस्तुओं, खिलौनों और कपड़ों को अन्य बच्चों से दूर रखें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

संपर्क हेतु:
सीएमओ कार्यालय चम्पावत
ईमेल: cmocmp-uk@nic.in
मोबाइल: —
8050171381 बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू नाथ