चंपावत

आठ अगस्त तक हर हाल में यातायात के लिए सुचारू करें धौन-बडोली मोटर मार्ग

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मानसून काल के दौरान जनपद में विगत 25 जुलाई को हुई वर्षा में धौन-बडोली मोटर मार्ग अवरुद्ध हुआ, जो लगातार बन्द की स्थिति में बना हुआ है। जिससे ग्राम बड़ोली व मझेड़ा के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मोटर मार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-09) से टूट गया है। उक्त गांव के निवासियों को स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक सेवाओं की पूर्ति हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके दृष्टिगत प्रभारी जिलाधिकारी/ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष हेमंत कुमार वर्मा ने नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NPCC) के प्रबंधक को उक्त मोटर मार्ग को आवश्यक मशीनरी का प्रयोग करते हुए किसी भी दशा में 8 अगस्त को यातायात हेतु सुचारित सुचारू किए जाने के निर्देश दिए हैं।

धौन बडोली रोड बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैै।