जनपद चम्पावत

चम्पावत में पुलिस ने एसपी पींचा के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा, दिया आपसी भाईचारा व एकता का संदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को पुलिस ने चम्पावत में एसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में तिरंगा रैली निकाली और लोगों को आपसी एकता व भाईचारे का संदेश दिया। रैली में प्रशासन, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस, कोतवाली चम्पावत, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस व एसडीआरएफ के जवान शामिल रहे। रैली पुलिस लाइन से शुरू हुई। इसके बाद एमईएस कैंप, मुख्य बाजार, जीआईसी चौक, छतार, जजी आवास होते हुए मुख्य बाजार और फिर पुलिस लाइन जाकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से क्षेत्रवासियों को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने, ’हर घर में तिरंगा झंडा फहराएं जाने, आपसी एकता और भाईचारे को बनाए रखने एवं क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। रैली में एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, सीओ बिपिन चंद्र पंत, महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, सुंदर सिंह गनघरिया निरीक्षक अभिसूचना इकाई, पीतांबर भट्ट निरीक्षक यातायात, देवनाथ गोस्वामी प्रभारी कोतवाली चम्पावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, कोतवाली चम्पावत, यातायात पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस व एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहे।

Ad