विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का सीईओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन

चम्पावत। वर्ष 2006 से 2009 तक के भविष्य निधि के ब्याज का भुगतान न होने सहित विभिन्न समस्याओं के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संगठन ने सीईओ कार्यालय में बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग के लिए पिछले साल से विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। फिर भी शिक्षकों की समस्याएं जस की तस हैं। शुक्रवार को धरना स्थल में हुई सभा में शिक्षक नेताओं का कहना था कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों में प्रारंभिक संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अवशेष देयकों का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षकों के अतिरिक्त विभाग में कोई भी कर्मचारी और अधिकारी ऐसा नहीं है जिसका कि सातवें वेतनमान का एरियर अवशेष लंबित हो। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित स्कूलों में कार्यरत नई पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों की अक्तूबर 2005 से फरवरी 2010 तक की पेंशन का विवरण नहीं दिखाई दे रहा है। जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा की अध्यक्षता में बंशीधर थ्वाल ने संचालन किया। धरना, प्रदर्शन करने वालों में सागर वर्मा, हरीश राम, नारायण नाथ, पूरन लाल वर्मा, रुद्र सिंह बोहरा, मयंक पुनेठा, हरीश नाथ, प्रमोद भट्ट आदि रहे।

