चंपावतजनपद चम्पावत

अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में तीन दिन में जारी किए जाएं नोटिस, प्रभारी डीएम ने की समीक्षा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वन भूमि, नदी तटों, राजमार्गों और सड़कों में हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाए जाने के लिए उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में जनपद चम्पावत में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें सम्बंधित परगना क्षेत्रों के उप जिला अधिकारी अध्यक्ष, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि लोहाघाट, अधिशासी अभियंता लोनिवि चम्पावत/ लोहाघाट, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चम्पावत/ लोहाघाट, प्रबंधक सिविल पीआईयू चम्पावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, बनबसा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा नामित संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत द्वारा संबंधित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा नामित संबंधित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा नामित संबंधित क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी सदस्य होंगे।

इस संबंध में जिले में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विभागों द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने राजस्व, वन, सड़क निर्माण, नगर निकाय व ग्राम्य विकास विभागों को 3 दिन में अपने अपने अधीन सरकारी भूमि व परिसंपत्तियों में हुए अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए, साथ उन्होंने कहा कि 7 दिन में पुनः नोटिस देते हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाय। इस सम्बंध में संबंधित विभाग राजस्व एवं पुलिस विभाग का सहयोग लेकर अतिक्रमण को हटाएं। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए प्रत्येक दशा में अतिक्रमण को हटाया जाय। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी द्वारा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ ही उनके वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने से पूर्व तथा हटाए जाने के पश्चात फोटोग्राफ सहित सभी विभाग राजस्व लोनिवि पीएमजीएसवाई, वन, एनएच, विभाग अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन पंत, अधिशासी अभियंता एनएच सुनील कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।