उत्तराखण्डनवीनतमपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में थल-सात सीलिंग सड़क नदी में समाई, कई क्षेत्रों का कटा संपर्क

ख़बर शेयर करें -

.

पिथौरागढ़। थल-सात सीलिंग राजमार्ग का 50-60 मीटर हिस्सा रामगंगा नदी में समा गया है। जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार दमन शेखर राणा और लोनिवि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क पर बैरिकेडिंग लगवाई। बरसात में रामगंगा नदी के कटान से सड़क खोखली हो चुकी थी। आज सुबह 11 बजे सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें देखी गई थीं। गनीमत रही कि जब सड़क का हिस्सा नदी में समा रहा था, उस वक्त आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से नागीमल मंदिर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से थल-सात सीलिंग राजमार्ग रात तीन बजे बंद हो गया था। लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी से मलबा हटाकर सड़क को आज सुबह यातायात के लिए बहाल किया। वहीं, इससे पहले रामगंगा नदी के कटाव और ऊपर नागीमल मंदिर कि पहाड़ी से भूस्खलन होने से 4 सितंबर से सड़क 13 दिनों तक बंद रही थी।

Ad