टनकपुर में नगर पालिका ने कोतवाली और तहसील के समीप चलाया सफाई अभियान, कूड़ा डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
टनकपुर। नगरपालिका परिषद की ओर से कोतवाली और तहसील के समीप सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही रेलवे पटरी के आसपास भी सफाई की गई। लोगों से क्षेत्र में कूड़ा न डालने की अपील की गई। कूड़ा डालते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।
नगर में रेलवे पटरी के चारों पड़ी खाली भूमि पर ओर विगत कुछ माह से कूड़े का ढेर एकत्रित हो रहा था। जिस पर शुक्रवार को एसडीएम आकाश जोशी और ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के आदेश पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत 5 टन से अधिक कूड़ा एकत्रित कर उसे निस्तारित किया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि कोतवाली और तहसील पीछे लंबे समय से नालियां जाम पड़ी थीं। साथ ही आसपास खाली पड़ी भूमि पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था। जिसकी सफाई के लिए नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों के साथ टीम गठित कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिसके साथ थी खाली पड़ी भूमि के समीप रह रहे लोगों को खली पड़े परिसर पर पुनः कूड़ा डालते हुए पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई अमर पर ले जाने के पालिका को निर्देश दिए। वहीं स्थानीय लोगों से कूड़ा गाड़ी पर घरों का कूड़ा डालने को कहा गया। इस अवसर पर जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, केपीएस इंचार्ज अनुराग दुबे, राम रतन, राकेश वाल्मीकि, नरोतम, विशाल, अमित, संजीव, रितिक, सूरज, कमलेश, गीता देवी, कुसुमा देवी, अर्जन, सहित आदि मौजूद रहे।