जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

एनएच पर बाइक रपटने से खटीमा का व्यापारी हुआ घायल, देवदूत बन पहुंची पुलिस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एनएच पर घायल हुए व्यक्ति के लिए पुलिस देवदूत बन कर मौके पर पहुंची और उसे तत्काल अपनी जीप से अस्पताल पहुंचाया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने थाना प्रभारियों को जनपद में यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की त्वरित सहायता करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार की सुबह करीब सवा सात बजे एनएच पर चल्थी चौकी क्षेत्र के सूखीढांग में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई थीं। सूचना पर चल्थी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ 15 किमी दूर घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। घायल व्यक्ति् को मदद पहुंचाई। घायल हुए व्यक्ति ने अपना नाम नवीन चंद्र नरियाल पुत्र माधवानंद नरियाल निवासी – चारुबेट्टा, खटीमा उ0सि0नगर आयु- 55 वर्ष बताई। बताया कि वह खटीमा में आढ़त व किराना व्यवसायी का कार्य करता है। आज चम्पावत जाते समय सुखीढांग के निकट बाइक UK06BA/2258 रपटने की वजह से घायल हो गया। पुलिस के मुता​बिक घायल व्यक्ति् के सिर और पसलियों में गंभीर चोट है। पुलिस टीम ने मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद पुलिस से पुलिस कर्मियों की देखरेख में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टनकपुर पहुंचाया। संपर्क कर परिजनों को भी बुला लिया। चिकित्सकों ने घायल हो हायर सेंटर रेफर किया है। त्वरित कार्यवाही के लिए घायल के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। टीम में चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह बिष्ट, चामू सिंह शामिल रहे।