टनकपुर में पालिका ने शारदा घाट एवं पुरानी तहसील के समीप से अतिक्रमण हटाया


टनकपुर। नगर में सरकारी भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण पर अब पालिका प्रशासन से सख्त रवैया अपनाया है। पिछले दिनों पालिका ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए थे। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर आज नगरपालिका के ईओ राहुल कुमार सिंह के पालिका प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए। ईओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पालिका की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए थे। अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण आज पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक बसंतराज़ चंद, उर्मिला देवी, राकेश बाल्मीकि, अनुराग, संजीव कुमार, राकेश कुमार, सूरज वाल्मीकि, राम रतन बाल्मिकी, प्रकाश नेगी, शगुन, नीरज आदि कर्मचारी शामिल रहे।


