जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत # गौशाला में लगी आग में फंसी मासूम, जिंदा जल कर हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जनपद के लधियाघटी क्षेत्र में एक बहुत ही दुखद घटना घटी है। गौशाला में लगी आग में एक मासूम बच्ची जलकर मर गई। बच्ची खेलते हुए गौशाला में गई थी। इसी बीच गौशाला में आग लग गई और बच्ची उसमें फंस गई। जब तक उसे बचाने के लिए ग्रामीण व पुलिस कर्मी पहुंचे तक अनहोनी हो चुकी थी। रविवार को गमगीन माहौल में मृतक बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के अनुसार लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम कुलियाल गांव की एक गौशाला में आग लग गई। उसी आग में सरपंच बलवंत सिंह की पांच साल की बेटी प्रियांशी फंस गई। आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वारदात के समय प्रियांशी अपने कुछ साथियों के साथ खेल रही थी। इसी बीच गौशाला में आग लग गई और वह गौशाला के अंदर फंस गई। बाहर ना सकने के कारण वह आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें उठती देख परिजन व ग्रामीण जब गौशाला के पास पहुंचे, तब तक बच्ची बुरी तरह झुलस चुकी थी। जिसकी बाद में मौत हो गई। आग में एक बछड़ा भी जिंदा जल कर मर गया। सूचना मिलते रीठा साहिब थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आग जानवरों को ठंड से बचाने के लिए रखी गई थी। उसी से आग भड़क गई थी। रविवार को पाटी से पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने कुलियालगांव अग्रिकांड का मौका मुआयना किया। तहसीलदार हरीशनाथ ने अग्रिस्थल का निरीक्षण कर लोगों के बयान लिए। गौशाला में मवेशियों को ठंड से बचाने वाली आग से ही गौशाला खाक हुआ। नन्हीं बच्ची के अलावा एक बछिया भी आग की भेंट चढ़ गई। इसके अलावा कुछ बागवानी और पेड़ पौधों का भी नुकसान हुआ है। 70 हजार रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड