चंपावतटनकपुरनवीनतम

माँ पूर्णागिरी मेला : नववर्ष पूर्व संध्या पर अग्निशमन व सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सीओ वंदना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर चेतन सिंह रावत एवं अग्निशमन अधिकारी टनकपुर अमर सिंह ने आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले माँ पूर्णागिरी मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत माँ पूर्णागिरी मन्दिर क्षेत्र में स्थित होटल, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, प्रसाद की दुकानों आदि का अग्निशमन सुरक्षा निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अग्निशमन उपकरणों, आपातकालीन निकास मार्गों, विद्युत सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहनता से जाँच की गई तथा संबंधित होटल/धर्मशाला/व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने हेतु उचित दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

Ad

इस अवसर पर टैक्सी वाहन चालकों, होटल/धर्मशाला प्रबंधकों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

1— मेला अवधि के दौरान मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
2— टैक्सी वाहनों में किराया सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करेंगे तथा क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाएंगे।
3— पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करेंगे। निर्धारित पार्किंग शुल्क अंकित करते हुए सूचना बोर्ड अवश्य लगाएंगे।
4— मेला अवधि में जारी यातायात प्लान का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करेंगे।
5— होटल, धर्मशाला एवं रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से चस्पा करना अनिवार्य होगा।
6— मेले में नियुक्त पुलिस बल एवं प्रशासन को शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
7— मेला समिति द्वारा मेला अवधि में स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी।
8— उपस्थित श्रद्धालुओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिलाओं से संबंधित अपराध, यातायात नियमों एवं नये कानूनों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि माँ पूर्णागिरी मेला के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर शांति, सुरक्षा एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि मेला सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।