चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : जलभराव के बाद हरकत में आया प्रशासन, नालियों पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर व बनबसा नगर में बुधवार को कुछ देर के लिए हुई मूसलाधार बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया था। जल भराव की स्थिति को देखते हुए आज शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम आकाश जोशी ने नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई व राजस्व विभाग के अफसरों के साथ टनकपुर की पीलीभीत चुंगी से पिथौरागढ़ चुंगी आईएसबीटी क्षेत्र एवं टैक्सी स्टैंड मार्ग रोडवेज मार्ग पर नालियों के ऊपर बने अतिक्रमण को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें एनएचआई के अधिकारियों को एनएचआई में बंद पड़ी नालियों को खोले जाने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को टैक्सी स्टैंड के समीप रोडवेज मार्ग में सड़क बने गड्ढों को भर कर सड़क को समतल करने, नाली की तली झाड़ सफाई करने के निर्देश दिए।

Ad


जिससे सड़क के नीचे बनी नाली से जल की निकासी हो सके। वहीं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी को संपूर्ण नगर क्षेत्र में सड़क के दोनों और बनी नालियों की तली झाड़ सफाई के लिए निर्देशित किया गया। कहा कि जहां भी नालियों पर अतिक्रमण है उसे तत्काल तोड़कर नाली की सफाई की जाए। टैक्सी स्टैंड के समीप संपर्क मार्ग में सड़क के बीचों-बीच बने मकान को अतिक्रमण में चिन्हित किया गया है। वहीं दूसरी ओर बनबसा में एनएचआई के अधिकारियों को नैनीताल बैंक के समीप बनी क्षतिग्रस्त नाली को पुनः निर्माण कर सुव्यवस्थित तरीके नाली सुधारीकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ ही तहसीलदार जगदीश गिरी, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, एसडीओ आरके यादव, अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, केपीएस इंचार्ज अनुराग, पालिका कार्मिक अर्जुन आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad