चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : स्वाला सुधार कार्य में तेजी के निर्देश, जिलाधिकारी ने दीवार निर्माण सहित कार्यों का किया निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (एनएच-09) के स्वाला खंड में चल रहे सड़क सुधार एवं चौड़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण की वर्तमान प्रगति, गुणवत्ता मानकों, ढलान संरक्षण, जल निकासी व्यवस्था, डामरीकरण तथा सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से आकलन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि एनएच-09 स्वाला खंड के सभी सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ स्थानों पर दीवार निर्माण (रिटेनिंग/प्रोटेक्शन वॉल) कार्य अपेक्षित गति से नहीं हो रहा है। इस पर उन्होंने दीवार निर्माण कार्य में तेजी लाने, ढलानों को तकनीकी रूप से सुरक्षित करने, तथा मार्ग को समतल और सुरक्षित बनाए रखने के निर्देश दिए।

Ad

उन्होंने कहा पूरे समय यातायात पूरी तरह सुरक्षित और निर्बाध रहे, जल निकासी तंत्र (ड्रेनेज सिस्टम) को प्राथमिकता देकर किसी भी प्रकार की रुकावट न आने दी जाए साथ ही सभी कार्य सुरक्षा मानकों और तकनीकी दिशानिर्देशों के अनुरूप किए जाएं। जिलाधिकारी ने दोहराया कि स्वाला क्षेत्र में एनएच-09 का सुधार कार्य जनसुविधा, सड़क सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिरता के अनुरूप समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा किया जाना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग तथा संबंधित इंजीनियरिंग टीमें उपस्थित रहीं।