चम्पावत में शुरू हुई सोबन सिंह जीना विवि की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता, जानें पहले दिन किन टीमों ने जीते मुकाबले
चम्पावत। जिला मुख्यालय के गोरल चौड़ मैदान में दो दिनी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की। प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा से जुड़े छह कॉलेजों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। प्राचार्य प्रो.आरएस भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में अल्मोड़ा कैंपस की मेजबान चम्पावत, लोहाघाट, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत और पिथौरागढ़ पीजी कॉलेज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पहला मैच बागेश्वर और मेजबान चम्पावत के बीच खेला गया। जिसमें चम्पावत ने बागेश्वर को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरे मैच में रानीखेत ने लोहाघाट को हराया। उन्होंने बताया कि बुधवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। प्रतियोगिता संचालन में संयोजक डॉ. पीतांबर दत्त पंत, डॉ.बीपी ओली, डॉ.भूपिंदर औलख, मंदीप ढेक समेत तमाम लोगों ने सहयोग प्रदान किया।