काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष गिरफ्तार, सिपाही से फोन पर अभद्रता करने का आरोप

काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते रोज एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें बार अध्यक्ष संजय चौधरी ने सिपाही से फोन पर अभद्र व अपमानजनक भाषा में बात करने के साथ ही गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं। एक मामले में वाऱंट तामील करने की बाबत सिपाही ने बार अध्यक्ष को फोन किया था। आडियो में बार अध्यक्ष संजय चौधरी ने सिपाही को पहाड़ी कहते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था। सिपाही ने इसकी रिकार्डिंग कर ली। कोतवाली में बार अध्यक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आज सुबह बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अध्यक्ष की गिरफ्तारी से बार एसोसिएशन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बार एसोसिएशन इस मामले को लेकर रणनीति बनाने के लिए आज एक बैठक कर सकती है।

