जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर पुलिस ने करीब नौ लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को झारखंड से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पुलिस द्वारा वर्तमान में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए को लेकर एसपी देवेंद्र पींचा ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत पुलिस ने टनकपुर के एक व्यक्ति से करीब नौ लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के मामले के अभियुक्त को झारखंड से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि गत 25 जुलाई को वादी नवीन चंद्र उपाध्याय पुत्र स्व. गोपाल दत्त उपाध्याय निवासी ककराली गेट द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। रिपोर्ट में वादी ने कहा था कि नए टीवी के इंस्टॉलेशन करने की बात कह कर अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उसके मोबाइल में रस्ट डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए उसके खाते से 8,97,389 रुपए हड़प लिए हैं। मामले की विवेचना उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी के सुपुर्द की गई थी।

एसपी ने उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर घटना का अनावरण शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस सेल का सहयोग प्राप्त कर मुकदमा घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त तनवीर अंसारी पुत्र मतीउल अंसारी निवासी राज पोखर राजद थाना पकुड़िया जिला पाकुड़ झारखंड को गुरुवार 10 अगस्त को थाना नागर जिला दुमका क्षेत्र डीसी मोड दुमका से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को आज रिमांड के लिए न्यायालय पेश करवाया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई दिलबर सिंह भंडारी, कॉन्स्टेबल शैलेंद्र सिंह, गिरीश भट्ट, रितेश बोहरा शामिल रहे।

https://champawatkhabar.combjp-leader-was-shot-dead-police-engaged-in-investigation-video-of-the-murder-went-viral/