जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जनपद के गुमदेश क्षेत्र में ऐतिहासिक चैतोला मेले की तैयारियां तेज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले के गुमदेश क्षेत्र में होने वाले चैतोला मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में मेला आयोजन समिति के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपकर मेला क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई है। शिष्टमंडल ने बताया कि चैत्र नवरात्रियों में चैतोला मेले का आयोजन किया जाता है। गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन स्थगित कर केवल औपचारिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस वर्ष तीन दिनी चैतोला मेले का आयोजन 22 से 24 अप्रैल तक किया जाना है। उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए शांति और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था किए जाने, सरकारी विभागों के स्टाल लगाए जाने, क्षेत्र में पेयजल, बिजली की उचित व्यवस्था किए जाने, मेला क्षेत्र में पड़ने वाले मोटर मार्ग को ठीक करने , मेले से पूर्व गैस एवं राशन की आपूर्ति करने के साथ ही इस दौरान मेला स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग उठाई। इस संबंध में डीएम ने शिष्टमंडल को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाए। मेला समिति अध्यक्ष दीवान सिंह पाटनी सचिव देव सिंह धौनी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन देने वालों में खीमराज धौनी, ग्राम प्रधान प्रताप चंद, पूर्व प्रधान प्रीतम सिंह अधिकारी, शंकर पांडेय, विकास सिंह पाटनी और कुंवर सिंह प्रथोली आदि शामिल रहे।