खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में शुरू हुई कुमाऊं स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, मनोज-हेम और अशोक-विष्णु गिरी की जोड़ी ने अपने अपने मैच जीते

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट में दो दिवसीय कुमाऊं स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता में कुमाऊं की 24 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रथम दिन मनोज वर्मा व हेम पुनेठा और अशोक अधिकारी व विष्णु गिरी की जोड़ी ने अपने अपने मैच जीते।

रविवार को लोहाघाट बैडमिंटन क्लब में लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने अल्पाइन ग्रुप की ओर से प्रायोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्ष मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता 35 प्लस और 50 प्लस वर्ग में खेली जा रही है। उन्होंने बताया कि 28 और 29 सितंबर को इसी प्रतियोगिता के तहत ओपन और अंडर-15 आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के 35 प्लस के पहले मैच में मनोज वर्मा और हेम पुनेठा की जोड़ी ने एके द्विवेदी और विजय जोशी को सीधे दो सेट में मात दी। दूसरे मैच में चम्पावत के अशोक अधिकारी और विष्णु गिरी की जोड़ी ने पिथौरागढ़ के डीएस दिगारी और भानु राज सिंह पाल की जोड़ी को हराया। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ के मनोज वर्मा और शेखर पुनेड़ा की जोड़ी ने लोहाघाट के ऋषभ साह और नारायण साह की जोड़ी को हराया। मैच के निर्णायक अक्षत वर्मा रहे। प्रतियोगिता के संचालन में क्लब के हेम पुनेठा, पंकज वर्मा, रविश भट्ट, सुरेंद्र बोहरा, गोविंद बोहरा, देवेश मेहता, संजीव कनौजिया, प्रमोद चंद आदि सहयोग कर रहे हैं।