जनपद चम्पावतनवीनतम

लखपति बनी मादली की होली कमेटी, बैठक में कार्यकारणी का हुआ पुर्नगठन, शंकर अध्यक्ष व विक्रम सचिव बने

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सामूहिक प्रयास से सामूहिक सांस्कृतिक भागेदारी की मिसाल बनी मादली की होली कमेटी अब लखपति बन गयी है। वेदांती होली के संरक्षण में जुटी कमेटी का पुर्नगठन कर शंकर पांडेय अध्यक्ष और विक्रम खाती सचिव चुना गया। नगर से सटी मादली होली कमेटी वर्ष 1982 में चौकी से अलग होकर नए रूप में सामूहिक भागेदारी के लिए सामने आयी और लोक संस्कृति व धार्मिक पर्वों के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है। होली में वेदांती होलियों के संरक्षण के लिए हर साल टीके के रोज डिप्टेश्वर मंदिर में वेदांती होली गायन हो रहा है। जिससे जन जन तक ये होलियां पहुंचें। कमेटी इसके अलावा अपने क्षेत्र में सामूहिक आयोजनों में बर्तनों की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी उठाती है और धार्मिक कार्यों में सहयोग दे रही है। चालीसवें साल में प्रवेश करने पर इस बार कमेटी का पुर्नगठन हुआ अध्यक्ष, सचिव के अलावा कौस्तुभ पांडेय उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय कोषाध्यक्ष, हरीश पांडेय स्टोर इंचार्ज बनाए गए। वर्तमान में कमेटी के पास एक लाख सात हजार की धनराशि जमा है और दो लाख के बर्तन व अन्य सामान हैं। इसके अलावा कमेटी उत्तर वाहनी गंडक नदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए डिप्टेश्वर क्षेत्र में नदी की सफाई व रास्तों की श्रमदान के जरिए सुधारने का कार्य भी कर रही है। बैठक में होली के संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत रहने का सामूहिक संकल्प लिया गया। इस मौके पर धर्म सिंह खाती, शंकर खाती, कैलाश पांडेय,मोहन खाती, देव सिंह, कैलाश पंत, पूरन पंत, गिरीश पंत, भुवन पांडेय, पूरन पांडेय, दुर्गा सिंह, हरीश राय, भानू पांडेय, रेवाधर पांडेय, जगदीश तिवारी, हरीश तिवारी, संजय जोशी, वजीर खाती, गिरीश पांडेय, निर्मल पांडेय, हेम चंद्र उप्रेती, इंद्र सिंह, एन डी चिलकोटी, दीपक तिवारी, कमल तिवारी, उमापति जोशी,अमरनाथ नरियाल, घनश्याम जोशी, चेतराम जोशी, केडी भट्ट, दिनेश खाती, मदन खाती, रमेश पांडेय, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, नारायण खाती, प्रह्लाद खाती, चंदन बोहरा, हरगोविंद पंत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड