लधियाघाटी का लाल कर रहा कमाल, निर्मल ने राजधानी में आयोजित नाटक में किया शानदार अभिनय
चम्पावत। जनपद के लधियाघाटी क्षेत्र के बालातड़ी निवासी निर्मल भट्ट पुत्र हरीश भट्ट ने नई दिल्ली में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर आधारित ‘द रॉयल गढ़वाली, बगावत आजाद भारत में’ शानदार अभिनय की। इसके लिए उनकी खासी प्रशंसा की जा रही है। नाटक देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। नाटक में जिन भी कलाकारों ने हिस्सा लिया वह लोग उत्तराखंड से बाहर रहते हुए भी उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं जौनसारी अकादमी दिल्ली द्वारा प्रस्तुत संगीतमय गढ़वाली नाटक ‘द रॉयल गढ़वाली, बगावत आजाद भारत’ के लिए नाटककार प्रदीप रावत ने राहुल सांकृत्यायन द्वारा लिखी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के जीवनी पर आधारित पुस्तक पर प्रस्तुत किया। निर्देशक हिम्मत सिंह नेगी रहे। चंद्र सिंह गढ़वाली की भूमिका राजन शर्मा ने की। चंद्र सिंह के खास मित्र नारायण सिंह की भूमिका निर्मल भट्ट ने, बेलम सिंह की भूमिका आर्यन खटैत ने निभाई। इस नाटक का आयोजन कार्थियानी ऑडिटोरियम मयूर विहार फेज 1 दिल्ली में रविवार 20 अगस्त 2023 को किया गया। इस नाटक की खास बात यह रही ऑडोटोरियम हाउसफुल रहा। दर्शकों में युवाओं की संख्या अधिक थी। इसको लेकर आयोजकों में खासा उत्साह दिखाई दिया।