बाराकोट में शराब की दुकान के सेल्समैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव का पीएम कराया

चम्पावत जनपद के बाराकोट में शराब की दुकान के सेल्समैन ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

सोमवार को लोहाघाट थाने के प्रभारी एसओ हरीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार देर शाम बाराकोट में देसी शराब की दुकान के सेल्समैन संजय बोरा (25) निवासी प्रेम नगर पाटन ने बाराकोट में शराब की दुकान के ऊपर बने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संजय को आनन फानन में उसके साथी उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी एसओ हरीश प्रसाद ने कहा सोमवार को मृतक संजय का पंचायतनामा भर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच एएसआई धर्मेंद्र कुमार कर रहे हैं। प्रभारी एसओ ने कहा प्रथम दृष्टिया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। संजय ने आत्महत्या क्यों की इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया मृतक मूल रूप से बाराकोट ब्लॉक के गुमोद का रहने वाला है।
