चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : हरेला क्लब महिला विंग ने आयोजित किया ‘हरेला श्रावण कार्यक्रम’

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रविवार को हरेला महिला विंग की ओर से ‘हरेला श्रावण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुमन वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब सदस्याओं ने भजन संध्या और कीर्तन गाकर किया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। क्विज, नृत्य व गायन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। सभी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पारितोषिक भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीब छात्रा कुमारी वंशिका सक्सेना पुत्री सुनील सक्सेना की स्कूल फीस के लिए 1100 रुपये का चेक दिया गया। संचालन कल्पना भट्ट व स्वाति सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में संरक्षिका डॉ. प्रभा जोशी, उपाध्यक्ष सुनीता गहतोड़ी, सचिव पुष्पा मुरारी, उपसचिव हेमा जोशी, कोषाध्यक्ष गीता तिवारी, उप कोषाध्यक्ष पार्वती खर्कवाल, प्रचार प्रसार मंत्री रेखा बिष्ट, सह प्रचार प्रसार मंत्री हेमलता गड़कोटी, मीडिया प्रभारी ऋचा भट्ट, सह मीडिया प्रभारी पूनम गड़कोटी, रीता कलखुड़िया, रेनू चंद, कल्पना जोशी, कुसुम जोशी, ज्योत्सना खर्कवाल, रेखा पांडेय, मीनाक्षी गड़कोटी, शांति भट्ट, पुष्पा जोशी आदि मौजूद रहीं।

Ad