लोहाघाट : अधिवक्ता विजय राय को पितृ शोक हुआ, शोक में न्यायिक कार्यों से विरत रहा बार संघ
लोहाघाट/चम्पावत। अधिवक्ता विजय राय के पिता पुष्कर दत्त राय (85) का निधन हो गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट पुष्कर दत्त राय पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार लोहाघाट के स्थानीय श्मशान घाट में किया गया। उनके दोनों बेटे विजय राय और विनय राय ने चिता को मुखाग्नि दी।
अधिवक्ता विजय राय के पिता के निधन पर जिला बार एसोसिएशन ने शोक सभा कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। शोक में अधिवक्ता 29 नवंबर को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। शोक सभा में बार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील खर्कवाल, पवन ज्योति मनराल, सुरेश जोशी, हरीश उप्रेती, आशीष मुरारी, मनीषा, नारायण भट्ट, रमेश चंद्र उप्रेती, आलोक कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।