जनपद चम्पावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट की युवती से नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 1.64 लाख रुपये, अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट की एक युवती से साइबर ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक की रकम ठग ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया है कि युवती की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad

तहरीर में कहा है कि साइबर ठग ने नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर सात बार में कुल 1.64 लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में हस्तांतरित करा लिए। युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध 318( 4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच एसआई अंजू यादव को सौंपी गई है। मामले की सूचना साइबर सेल को दे दी गई है।

Ad