लोहाघाट : आग लगने से मकान हुआ खाक, सिलेंडर के धमाके से मची अफरा तफरी
लोहाघाट/चम्पावत। सोमवार को लोहाघाट विकासखंड के ग्राम थुवा माहरा में आग लगने से एक मकान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में आने से मकान के भीतर रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे बड़ा धमाका हुआ। धमाके से अफरा तफरी मच गई। लोहाघाट से पहुंची फायर ब्रिगेड टीम व ग्रामीणों ने कई घंटे की कड़ी में मस्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घर के सामान को नहीं बचाया जा सका।
ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने बताया है कि सोमवार को दोपहर 12:00 बजे के लगभग ग्रामीण प्रकाश राम के मकान में एकाएक आग लग गई। उस वक्त गृह स्वामी अपने खेतों में कार्य करने गए हुए थे और आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना आपदा व दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर लोहाघाट से अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया है कि सड़क से मकान करीब 400 मीटर दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड का वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाया। जिस कारण दमकल कर्मीयो और ग्रामीणों ने करीब 50 मीटर दूर नोले और गधेरे से पानी ढोकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया लकड़ी और टिन के मकान में आग लगने के बाद घर के भीतर रखे गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। आग लगने से गृह स्वामी का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। आग बुझाने में राहुल, आकाश, मनीष, सावित्री देवी, विमला देवी, रोहित सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया।