चंपावतटनकपुर

टनकपुर : ‘जियें पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय’ की ओर से छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, एसएसबी, बीएसएफ, सीआईएफएस व सीआरपीएफ में हुआ है चयन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शुक्रवार को उत्सव गार्डन टनकपुर में ‘जियें पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय’ के एसएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण 19 छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी द्वारा रखा गया। इन छात्र छात्राओं का चयन SSB, BSF, CISF, CRPF में हुआ है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आकाश जोशी और डॉ. नवीन जोशी (वरिष्ठ वैज्ञानिक भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून) द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी, धर्मेन्द्र चंद, देव कलौनी, सौरभ कलखुड़िया, गोपाल बिष्ट, अमित जोशी बिट्टू, करन सिंह, श्याम कुमार, मोहित देउपा, सुभाष अधिकारी, जोगेन्दर सिंह, नितेश भट्ट, शाश्वत बागीराठ, अमित बिष्ट, राहुल कुमार, रहिसुद्दीन हुसैन, नेहा जोशी, निशा जोशी, रोहित जोशी, विपिन कनवाल, सविता कनवाल, दीपक कलौनी, पवन सिंह बिष्ट, दीपक सिंह महर, नुरुल निशा, हीरा सिंह महर, योगेश सिंह महर, शंकर सिंह महर, करन सिंह महर, अनुराग जोशी, जतिन चंद, सूरज चंद, नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad