लोहाघाट : नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी, चार किशोरों का चालान काटा
लोहाघाट। पुलिस का नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान जारी है। मंगलवार को अभियान के क्रम में थाना लोहाघाट क्षेत्र के 04 किशोरों (नाबालिक वाहन चालकों) द्वारा वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए उनके अभिभावकों को थाने पर बुलाकर काउन्सलिंग की गई तथा भविष्य में नाबालिग बालकों को वाहन नही देने सम्बन्धी हिदायत दी गयी। साथ ही सभी अभिभावकों को हिदायत दी गयी की भविष्य में यदि दोबारा नाबालिग बच्चे वाहन चलाते हुए पाये जायेंगे तो मोटर वाहन अधिनियम 1988 (संशोधित 2019) की धारा 199A(1) के अन्तर्गत अभिभावकों के विरुद्ध कानूनी कार्यावाही की जायेगी। जिसके अन्तर्गत 03 वर्ष तक का कारावास या 25 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।