नाबालिक छात्रा को भगाने के आरोपी को लोहाघाट पुलिस ने आगरा से किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, सात माह से लापता छात्रा की हुई सकुशल बरामदगी
चम्पावत। जनपद के लोहाघाट क्षेत्र से करीब सात माह पहले एक 16 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के दौरान अचानक लापता हो गई थी। किशोरी की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लोहाघाट थाने में दर्ज करवाई। जिसके बाद लोहाघाट पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, लेकिन छात्रा का पता नहीं चल सका। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लोहाघाट क्षेत्र के ग्राम कोयाटी के युवक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया है। पिछले सात माह से लुकाछिपा का खेल कर रहा आरोपी युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे आगरा से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। करीब सात माह बाद छात्रा की सकुशल बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
वर्ष 2022 में 20 दिसंबर को लोहाघाट के निकटवर्ती ग्राम निवासी एक महिला ने थाना पुलिस को तहरीर सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से विद्यालय के लिए निकली थी और वह घर वापस नहीं आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिरान को सक्रिय किया गया। विवेचना के दौरान अभियोग में अभियुक्त नवीन सिंह अधिकारी उर्फ नितिन पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम कोयाटी थाना लोहाघाट उम्र 22 वर्ष प्रकाश में आया। गुमशुदा की तलाश के लिए डीसीआरबी के माध्यम से सभी जनपदों व अन्य राज्यों को सूचना प्रेषित की गई तथा सर्विलांस सेल व साइबर सेल के माध्यम से भी तकनीकी सहायता वह जानकारी एकत्र की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने टीमों का गठन किया और अभियोग के सफल अनावरण तथा गुमशुदा की सकुशल बरमादगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
मामले में विवेचक द्वारा अभियुक्त नवीन सिंह अधिकारी के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट तथा कुर्की आदेश भी प्राप्त किया गया। लोहाघाट पुलिस मामले के खुलासे को लगातार प्रयास कर रही थी। गत 24 जुलाई को थाना लोहाघाट पुलिस टीम व एसओजी चम्पावत की संयुक्त टीम ने भगवान टॉकीज के पास न्यू आगरा उत्तर प्रदेश से अभियुक्त नवीन सिंह अधिकारी नितिन को गिरफ्तार कर गुमशुदा बालिका को सकुशल बरामद किया गया। दोनों को लोहाघाट लाया गया। मेडिकल परीक्षण करा कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त व छात्रा आगरा के एक होटल में कार्य कर रहे थे। पिछले सात माह से अभियुक्त पुलिस को चकमा देने में सफल रहा, लेकिन आखिरकार पकड़ में आ ही गया। परिजनों द्वारा गुमशुदा की सकुशल बरामदगी पर थाना लोहाघाट पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है। लोहाघाट थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि अभियुक्त नवीन सिंह अधिकारी के विरुद्ध धारा 363/365/366/376 Ipc व 3/4 पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
1- मनीष खत्री थानाध्यक्ष
2- Si कुंदन बोहरा विवेचक
3- Hc विजय कुमार
4- L/c रेनू पोखरिया
5- Con गिरीश भट्ट Sog
6- Cons विनोद जोशी Sog