लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट: युवती से छेड़छाड़ के मामले में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के विकास खंड पाटी के धूनाघाट क्षेत्र की एक 24 वर्षीय युवती ने देवीधुरा क्षेत्र के एक युवक पर छेड़खानी तथा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए लोहाघाट थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (घ) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच लोहाघाट थाने की एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं। पीड़ित युवती ने तहरीर में कहा है कि 3 जून को शाम 5:00 बजे के आसपास धूनाघाट पाटी मोटर मार्ग में देवीधुरा क्षेत्र के एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए अभद्र व्यवहार किया। युवती ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।