जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट: जंगली पौधे की सब्जी खाने से तीन बच्चों सहित सात बीमार, तीन गंभीर हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। लोहाघाट में एक परिवार के सात लोग जंगली पौधे की सब्जी खाने की वजह से बीमार पड़ गए। बीमार पड़ने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार परिवार ने गुरुवार रात को जंगली पौधे के पत्तों की सब्जी खाई। जिस कारण परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। जिन्हें आनन-फानन में राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी द्वारा गुरुवार देर रात 10:30 बजे लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। डॉ. विराज राठी, डॉ. करन और डॉ. दीक्षा ने मरीजों का उपचार किया।
लोहाघाट मीना बाजार निवासी एक परिवार के लोगों ने बृहस्पतिवार शाम खेत से लाकर हरी सब्जी बनाई। उन्होंने बगल में रहने वाले पड़ोसियाें को भी एक कटोरी में सब्जी दे दी। सब्जी खाने के बाद दोनों परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। देर रात प्रदीप जोशी (42) ममता जोशी (40) उनके बच्चे आदित्या (6), कीर्तिका (13) और दूसरे परिवार की बसंती देवी (61), सोनी (32), धूनी (12) को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

डॉ. विराज राठी और डॉ. करन ने बताया कि बीमार लोगों ने जंगली पौधे के पत्तों की सब्जी खाई थी। जिस कारण इनकी हालत खराब हो गई। उन्होंने बताया तीन लोगों की हालत गंभीर है। बच्चों ने कम सब्जी खाई थी, जिस कारण बच्चों मे असर कम है। उन्होंने बताया मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मरीजों को सांस लेने में दिक्कत, पेट दर्द तथा तथा अपने आसपास की चीजों को न पहचान पाने की शिकायत हो रही थी तथा ऑक्सीजन लेवल भी कम था।