चंपावतनवीनतमशिक्षा

लोहाघाट : पीजी कॉलेज बीएड विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर सुनील कुमार को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में बीएड विभाग में कार्यरत अस्सिटेंट प्रोफेसर सुनील कुमार को उनके शोध और शोध के क्षेत्र में योगदान के लिए पीएच.डी. (डॉक्टरेट) उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के शिक्षा विद्यापीठ में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ. ) आनंद कुमार के निर्देशन में पूर्ण किया। सुनील कुमार मूलतः लोहाघाट तहसील के सिरमोली गांव के निवासी हैं।
सुनील कुमार ने अपना शोध कार्य ‘स्मार्टफोन एडिक्शन का विद्यार्थियों के विभिन्न कारकों (शैक्षिक उपलब्धि ,समायोजन परिपक्वता ) पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि उनके शोध अध्ययन में विद्यार्थियों में निरंतर स्मार्टफोन के प्रयोग करने से उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है। वर्ष 2011 में उन्हें स्काउटिंग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। पीएच.डी. (डॉक्टरेट) उपाधि मिलने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. उमेश आर्या, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. रामधन नौटीयाल, डॉ. दीपक चंद्र , डॉ. एसपी सिंह, डॉ. मनोज कुमार, प्रकाश ढेक, कमल सिंह अधिकारी, योगेंद्र सिंह धौनी आदि ने शुभकामनाएं प्रदान की।